हिंदी दिवस

वक्ताओं का बल है भाषा,

लेखक का गौरव है भाषा।

सभी भाषाओं में सिरमौर,

हमारी प्यारी हिंदी भाषा…॥

सरल ,सादगी, स्वाभिमान से भरी व संस्कारों की सच्ची संवाहक हिंदी भाषा के विकास में योगदान देते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों ने अपने भिन्न-भिन्न रचनात्मक कार्यों को प्रस्तुत किया । हिन्दी भाषा के इस दिवस को और अधिक खूबसूरत बनाते हुए छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया | शब्दों का घर बनाकर उसे सजाना ,वर्णमाला द्वारा फूलों का गुलदस्ता बनाना,शब्दों की लड़ी बनाकर नवीन शब्दों को जोड़ा,दोहा गायन गतिविधि,नारा लेखन ,भाषण , विज्ञापन निर्माण इत्यादि ।

इन गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यालय में अंतरसदन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

छात्रों ने उत्तर पूर्वी राज्यों की लोकोक्तियों पर आधारित लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत कीं, अपितु “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” को सार्थक करती स्वरचित कविताओं का वाचन भी किया ।