कहानी सुनो कथाकार के मुख से– इंट्रा-क्लास प्रतियोगिता-कक्षा   तीसरी (सितंबर 2024)

कक्षा तीसरी के छात्रों ने विद्यालय में १७.९.२४ को आयोजित इंट्रा क्लास प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया l

प्रतियोगिता के विषय –

१)    मीठे बोल अनमोल हैं l

२)    मित्रता ही असली धन है l

३)    परिश्रम सफलता की कुंजी है l

प्रतिभागियों ने शिक्षाप्रद मनोरंजक कहानियाँ प्रस्तुत कीं जैसे बादल और किसान,मीठी बोली अनमोल,बर्फ़ का कारखाना,दो पक्के मित्र… l छात्रों ने चयनित विषय हेतु रंगमंच सामग्री का प्रयोग कर कहानियों की प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिए l दर्शकगण ने इस प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया l कहानियों के माध्यम से सदैव अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया l

प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम स्थाननिलाया अग्रवालIII B
दूसरा पुरस्कारअमराया रस्तोगीIII C
तीसरा पुरस्काररिद्धी शर्माIII B
तीसरा पुरस्कारलायशा खन्नाIII A
सांत्वना पुरस्कारवदादि अगस्त्या रावIII C