कथा सम्राट प्रेमचंद जयंती

मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्रेमचंद की कहानियों और उनके जीवन के प्रति रुचि जगाना और उनके संदेशों को समझाना था। छात्रों ने  प्रेमचंद जी द्वारा रचित विभिन्न कहानियों के माध्यम से सहायता के महत्व पर चर्चा, नवीन शब्द ज्ञान, प्रेमचंद जी का जीवन परिचय और उनकी प्रमुख रचनाओं पर चर्चा, पुस्तक आवरण जैसी गतिविधियों में भाग लिया। प्रेमचंद जी के जीवन से जुड़ी मुख्य बातों पर PPT तैयार करना,विभिन्न पुस्तकों के आवरण पृष्ठों द्वारा एक कोलाज बनाना,समाचार पत्र गतिविधि के अंतर्गत प्रेमचंद की चारित्रिक विशेषताओं का वर्णन इत्यादि जैसी गतिविधियों ने छात्रों में प्रेमचंद की कहानियों और उनके जीवन के प्रति रुचि और समझ को बढ़ाया।यह दिन छात्रों के लिए न केवल शिक्षाप्रद रहा बल्कि वे प्रेमचंद जी के आदर्शों से भी अवगत हुए।