वाद-विवाद –  इंट्रा क्लास प्रतियोगिता  –   कक्षा पाँचवी (सितम्बर २०२३)

सत्य ही कहा गया है कि शब्दों में शक्ति होती है और जब वह दृढ़ विश्वास और तर्कपूर्ण ढंग में प्रस्तुत किए जाते हैं तो और भी अधिक शक्तिशाली हो जाते हैं।”  कक्षा पाँचवी के छात्रों द्वारा विद्यालय में इंट्रा क्लास प्रतियोगिता वाद-विवाद का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता सभी के लिए खुली थीकिंतु भागीदारी वैकल्पिक थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी वाक कुशलता और बौद्धिकता का परिचय देने के लिए विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिला जैसे- सोशल मीडिया आज की पीढ़ी  की पाठशाला है ।….. खेलों में भाग लेना केवल समय की बर्बादी है । प्रत्येक प्रतिभागी ने स्वयं के चयनित मुद्दे पर अपने सहपाठी के साथ पक्ष-विपक्ष में अपने सार्थक विचार प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसका उद्देश्य छात्रों की योग्यता को निखारना और उन्हें अपने विचारों और राय को प्रभावी ढंग से व्यक्त करना सिखाना था।
प्रतिभागियों को उनके उच्चारणसमय सीमाआत्मविश्वासविषयवस्तुहाव भाव और प्रस्तुतीकरण के आधार पर आंका गया । 

परिणाम

पहला पुरस्कारआर्यन शर्माV A
दूसरा पुरस्कारअद्वैत पर्बतV C
तीसरा पुरस्कारशरण्या जोशीV C
सांत्वना पुरस्कारवृंदा भाटियाV A