सरल ,सहज, स्वाभिमान से भरी व संस्कारों की सच्ची संवाहक हिंदी भाषा के विकास में योगदान देते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों ने अपने भिन्न-भिन्न रचनात्मक कार्यों को प्रस्तुत किया । हिन्दी भाषा के इस दिवस को और अधिक खूबसूरत बनाते हुए छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया | बुक मार्क के द्वारा भाषा के वर्णों का ज्ञान,शब्दों का गुलदस्ता ,स्लोगन, बड़े-बड़े लेखकों व कवियों का वेश धारण कर उनका जीवन परिचय देना,हिंदी भाषा के ज्ञान को प्रश्नों के खेल से माध्यम से प्रस्तुत करना, रंग-बिरंगे पुस्तक आवरण बनाना, कविता वाचन, शब्दों का पेड़ बनाकर शब्दकोश का निर्माण , किया । अद्भुत प्रतिभा का प्रमाण देते हुए हिंदी दिवस पर पोस्टर निर्माण तथा कार्यालयों में हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने हेतु सूचना लेखन इत्यादि जैसी गतिविधियों ने हिंदी दिवस के इस पर्व की आभा पर चार चांद लगा दिए |