आत्मवृत्तांत (एक निर्जीव वस्तु की आत्मकथा) –  इंट्रा क्लास प्रतियोगिता  –   कक्षा  चौथी (सितम्बर २०२३)

आत्मकथा जीवन का वह विवरण हैजो स्वयं के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।”  कक्षा चौथी के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रमाण देते हुए आत्मवृत्तांत (एक निर्जीव वस्तु की आत्मकथा)   इंट्रा क्लास प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतियोगिता सभी के लिए खुली थी और इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों ने अपनी पसंद के अनुसार निर्जीव कक्षा से जुड़ी वस्तुएँ जैसे- डस्टरबोर्डचॉकबैगकिताबेंपैन बोतल टिफ़िनछाताघड़ी … आदि का चयन कर हास्य शैली का प्रयोग करते हुए आत्मकथा की शानदार प्रस्तुति दी । चयनित वस्तु के अनुसार रंगमच सामग्री ने इस प्रतियोगिता की शोभा में चार चाँद लगा दिए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था ।
प्रतिभागियों को उनके उच्चारण, आत्मविश्वास, विषयवस्तु, प्रायोगिक सामग्री और हास्य शैली के आधार पर आंका गया । 

परिणाम

पहला पुरस्कार मृणालिका नेगी IV C
दूसरा पुरस्कार एलिना चट्टोपाध्याय IV C
दूसरा पुरस्कार अश्मिका भारतवाज़ IV C
तीसरा पुरस्कार धीर विक्रम अग्रवाल IV A
सांत्वना पुरस्कार वरदान गुप्ता IV C