कविता वाचन प्रतियोगिता –  इंट्रा क्लास प्रतियोगिता  –   कक्षा प्रथम (सितम्बर २०२३)

“कविता आत्म-अभिव्यक्ति का एक माध्यम है और यह बच्चों को साहित्य के प्रति अपनी प्रतिभा और योग्यता व्यक्त करने के लिए अपने भीतर तक पहुँचने की अनुमति देता है |” इस सन्दर्भ को ध्यान में रखते हुए कक्षा प्रथम के छात्रों ने विद्यालय में आयोजित इंट्राक्लास प्रतियोगिता में उत्साहित होकर भाग लिया | छात्रों ने बड़े मनोरंजक तरीके व पोशाकों से जंगल, दोस्ती और स्वच्छ भारत जैसे विषयों पर कविता प्रस्तुत की | रंग-बिरंगी पोशाकों और उनकी वाचन कुशलता ने इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिए | इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी छात्रों को शामिल कर अभिव्यक्ति का मौका देना था,जिसके फलस्वरुप छात्रों ने भी कविता के माध्यम से कभी न भूलने वाले सन्देश व सीख दी जो सदैव उनके अंतरमन पर एक अनूठी छाप छोड़ेगी | 

परिणाम

पहला पुरस्कारआरावी सेठीI B
दूसरा पुरस्कारशौर्य शर्मा I C
तीसरा पुरस्कारतनिका सेठI C
सांत्वना पुरस्कारमाहिरा मोदीI B